मऊ, मई 13 -- मऊ। आजाद नगर कॉलोनी चंद्रभानपुर में स्थित ब्राह्मण विकास परिषद जनपद मऊ के कार्यालय के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर परिषद के तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पंडित गौरव तिवारी शास्त्री के नेतृत्व में हुए संगीतमय सुंदरकांड पाठ की समाप्ति के बाद आरती करके प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। परिषद के संरक्षक डॉ. एससी तिवारी ने बताया यह कार्यालय ब्राह्मण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। परिषद के संरक्षक रामजी उपाध्याय ने बताया पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज का अपना कोई कार्यालय नहीं है, लेकिन मऊ जनपद में ब्राह्मण विकास परिषद का एक कार्यालय बनकर तैयार है, जहां बैठकर स्वास्थ्य, संस्कार और शिक्षा पर चर्चा की जा सकेगी। जिलाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय ने बताया बाबा तुलसीदास के रा...