नई दिल्ली, जुलाई 19 -- वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सर्वकालिक महानतम गेंदबाज (GOAT) बताया है। उन्होंने बुमराह को उन चार दिग्गजों में शामिल किया है जिन्हें वह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की भी सराहना की है और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान को क्रिकेट जगत का एक महान खिलाड़ी (LEGEND) बताया है। हालांकि इन दोनों ही लिस्ट में उन्होंने ना तो सचिन तेंदुलकर को जगह दी है और ना ही विराट कोहली को। GOAT की लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह समेत 4 तो LEGEND में रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों को रखा है। यह भी पढ़ें- राहुल इंग्लैंड में 1000 रन पूरा करने के करीब,सचिन- राहुल के क्लब में होगी एंट्री ब्रायन लारा ने अपने 'सर्वकालिक महानतम' (GOAT) खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह के साथ ग्लेन म...