लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- लखीमपुर। ब्राडगेज निर्माण के बाद भी ट्रेनों के नाम पर सिर्फ मालगाड़ियों की कतार और ट्रेनों की कमी का दर्द संसद में भी गूंज गया। मंगलवार को खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने यह सवाल लोकसभा में उठाया। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि ब्राडगेज बनने के बाद भी जिला खीरी में ट्रेनें छोटी लाइन से भी कम हो गई। आमान परिवर्तन होने के बाद मैलानी-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन का उद्घाटन 14 फरवरी 2020 को हुआ था। वन विभाग की आपत्ति के चलते मैलानी-पीलीभीत खंड के काम में देरी हुई। इस खंड का आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद मार्च 2024 में संरक्षा निरीक्षण के बाद ट्रैक रेल संचालन के लिए फिट घोषित हुआ। इस समय पीलीभीत-लखनऊ रूट पर चार पैसेंजर ट्रेनें और एक एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। लंबी दूरी तो छोड़िए, बरेली जाने के लिए भी ...