नई दिल्ली, जून 26 -- ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन की तैयारियां जारी हैं। इसी बीच खबरें हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। कहा जा रहा है कि ब्राजील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले राजकीय भोज के निमंत्रण के चलते जिनपिंग ने यह कदम उठाया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खास बात है कि एक दशक में यह पहला मौका होगा जब समिट में चीनी राष्ट्रपति मौजूद नहीं होंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जिनपिंग सम्मेलन के लिए ब्राजील नहीं जाएंगे। अखबार से बातचीत में मामले के जानकार लोगों ने बताया है कि बीजिंग की तरफ से ब्राजील को बताया है कि जिनपिंग अपने शेड्यूल के कारण शामिल नहीं हो रहे हैं। उनके स्थान पर चीनी प्रधानमंत्री और शी के विश्वास...