पाकुड़, सितम्बर 2 -- नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल के भवन में छापेमारी कर ब्राउन सुगर की आठ पुड़िया करीब 1.76 ग्राम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ही नया टोला आजाद नगर निवासी मो. शाहिद अंसारी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बबलु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल पाकुड़ में कुछ लोग मादक पदार्थ का क्रय विक्रय तथा सेवन कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ के द्वारा कुमार अरविन्द वेदिया अंचलाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने जब उक्त स्थल पर छापेमारी की तो मादक पदार्थ का बिक्र...