किशनगंज, जुलाई 29 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। शनिवार की दोपहर नेपाल के भद्रपुर में कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के युवक को गुप्त सूचना पर पूर्व से ही घात लगाकर बैठी नेपाल के झापा जिला प्रहरी की पुलिस व नार्कोटिक्स नियंत्रण की टीम ने मो. इस्लाम (36) को 110 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया । अपने को चारों ओर घिरा देख आरोपी बेसुध हो भागने लगा। नेपाल पुलिस द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया और वह नहीं माना फिर नेपाल पुलिस ने एक बार हवाई फयरिंग की। लेकिन नहीं रुकने पर पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली दाग दी। आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। आरोपी के घायल होने पर उसे पुलिस ने घेर लिया और गिरफ्तार कर भद्रपुर के प्रांतीय अस्पताल ने भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ठाकुरगंज प्रखंड के क...