चतरा, फरवरी 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर का नशा करने वाले 8 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 से 4 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार युवकों के पास से ब्राउन सुगर का 16 पुड़िया को बरामद किया है, जिसका वजन 12 ग्राम है। इन यवकों को शहर के बाबाघाट मैदान में बने एक अर्धनिर्मित मकान के अंदर ब्राउन सुगर पीते रंगे हांथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी युवक 19 वर्ष से 26 वर्ष आयु के बीच के हैं। यह कार्रवाई एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान की गयी। गिरफ्तार युवकों में लाईन मुहला निवासी 22 वर्षीय मो0 सुफियान, गुदरी बाजार निवासी 25 वर्षीय मो0 फिरदौस, किशुनपुर मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय गणेश साव, गिद्धौर निवासी 19 वर्षीय दीपक कुमार, चारू गांव निवासी 26 वर्षीय सौरभ कुमार, पितीज गांव निवासी ...