लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- पलिया पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई के चलते पलिया पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। पुलिस ने ब्राउन शुगर सहित जहां एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रही महिला अपराधी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष पलिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को थाना पलिया पुलिस ने कुल 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के साथ एक अभियुक्त संजय उर्फ मक्खन सिंह पुत्र तेजीलाल निवासी मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लगभग 60 हजार रुपये के आसपास का मादक पदार्थ बरामद हुआ। वहीं दूसरी तरफ थाना गौरीफंटा में पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्ता संदीप कौर निवासी हरिनगर त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस ...