जहानाबाद, जून 21 -- महपुरबारा गांव में इस मामले को लेकर विवाद करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महपुर बारा गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही ब्राउन शुगर विक्रेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्राउन शुगर की बिक्री के विरोध में ग्रामीणों का समूह करपी थाना पहुंचा जहां प्रभारी थानाध्यक्ष की मौजूदगी में इस कारोबार में लगे लड़के के अभिभावक से ब्राउन शुगर नहीं बेचने का लिखित आश्वासन लिया गया। गांव की वार्ड सदस्य रीता देवी ने बताया कि मेरे गांव के कुछ लड़कों के द्वारा ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है तथा नाबालिक बच्चों से इसकी बिक्री करवाई जा रही है। धंधेबाजों के इस कृत्य से परेशान होकर महपुर बारा तथा बारा नत्थू गांव के ग्रामीणों की 19 जून को देवी स्थान में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में ब्राउन शुगर...