पाकुड़, जुलाई 17 -- ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ धराया युवक, पूछताछ कर रही पुलिस पाकुड़। प्रतिनिधि ब्राउन शुगर बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने बुधवार को रंगे हाथ पकड़ लिया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकड़बोना ब्रिज के निकट की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लगभग 10 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने युवक के पास से कुछ कैश भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांकड़बोना गांव निवासी हाजीकुल शेख के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कांकड़बोना ब्रिज स्थित एक चाय दुकान में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस स्थल पर पहुंची और डब्बा में भरे ब्राउन शुगर हाजीकुल शेख के पास से बरामद किया। पुलिस मौके से युवक को हिर...