चक्रधरपुर, दिसम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास 68 पुड़िया बाउन शुगर जब्त किया है। पोड़ाहाट एसडीपीओ सह एएसपी चक्रधरपुर शिवम प्रकाश ने चक्रधरपुर थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी। एसपी ने कहा कि चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि टोकलो रोड केनाल मोड़ के पास रहने वाला राजा सिंह अपने घर से खरीद बिक्री करता है। इसके बाद उन्होंने एक टीम बना कर छापमारी की। छापामारी के दौरान राजा सिंह के मकान से 68 पुड़िया बाउन सुगर बरामद किया। जिसमें 17 पीस लाल पुड़िया और 51 पीस सफेद पुड़िया शामिल है। पुलिस ने मौके से राजा सिंह का बाईक और मोबाईल जब्त किया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार राजा सिंह पहले भी ब्राउन शुगर बिक्र...