अररिया, जून 30 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जिले के बसमतिया पुलिस ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के ब्राउन शुगर तस्कर सरगना संजय यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार सरगना को रविवार को फारबिसगंज डीएसपी कार्यालय लाया गया जहां उनसे कड़ी पूछताछ की गई। बताया गया कि पिछले महीने बेला चेक पोस्ट के समीप उमेश खत्वे उर्फ उमेश शर्मा पिता सोनी शर्मा उर्फ सोनी खत्वे जो बेला वार्ड संख्या 8 के निवासी थे, को 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था । इसके साथ ही एक और ब्राउन शुगर तस्कर रामचंद्र चौपाल की भी गिरफ्तारी हुई थी। दोनों से गहन पूछताछ के बाद इन लोगों ने बताया था कि उक्त ब्राउन शुगर बेला बसमतिया संजय यादव का है और उन्हीं के निशानदेही पर ये लोग तस्करी का काम करते हैं। उसके बाद बसमतिया थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर...