जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर।बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 के चर्चित ब्राउन शुगर तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपी सन्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले को आगे बढ़ाने में जुट गई है। बुधवार को सन्नी की गिरफ्तारी के बाद थाना पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी की भी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।पुलिस सूत्रों के अनुसार, सन्नी लंबे समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था, जिसके चलते न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बर्मामाइंस पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सन्नी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले चार वर्षों में वह कहां-कहां छिपा रहा और क्या वह इस दौरान भी नशे के कारोबार में सक्रिय था। सुराग मिलने पर बढ़ सकती है ...