देवघर, जून 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत घोरमारा में इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे घातक नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। इस इलाके में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री खुलेआम हो रही है, लेकिन पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता से तस्करों के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्राउन शुगर की तस्करी मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी, गिरी बनवासी केंद्र के पीछे,घोरमारा प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, चांदना ठंडी,घोरमारा हाई स्कूल, मिडिल स्कूल के पीछे तथा त्रिकूट पहाड़ इलाके में रोजाना हो रही है। इन स्थानों पर स्थानीय युवा और बाहरी तस्कर सक्रिय हैं, जो छात्रों और बेरोजगार युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं। पुलिस को जानकारी, लेकिन कार्रवाई नहीं: स्थानीय लोगों का कहना है कि प...