आदित्यपुर, मार्च 3 -- आदित्यपुर। पुलिस अगर चाह ले तो क्षेत्र में कोई गलत काम नहीं हो सकता है... इस कहावत को चरितार्थ सरायकेला पुलिस ने कर दिखाया है। आज से ठीक एक साल पूर्व आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से सटे इलाको में नशेडियों का तांडव देखने को मिलता था, लेकिन अब ये नशेड़ी सफेद जहर के अभाव में तड़प रहे है। आदित्यपुर इलाके में हुए एक सर्वे पर विश्वास करे तो करीब पचास नशेडियों को उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र भेज इलाज करवा रहे है। वहीं छह माह से एक भी नौजवान ब्राउन शुगर नशे की चपेट में नहीं आया है। समाज के लिए ये सुखद खबर जिला पुलिस की कठिन परिश्रम के कारण फैल रही है। मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर मुक्त होने को है और इसका साइड इफेक्ट है कि क्षेत्र में चोरी, छिनतई की घटनाएं लगभग समाप्त हो चुका था। पिछले साल हर दिन कल्पनापुरी, एस टाइप ने किसी ना क...