गुमला, सितम्बर 3 -- गुमला। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से थाने में पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शहरी क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापामारी की और एक युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...