लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में नशे के सौदागरों का जाल फैल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब ढाई ग्राम ब्राउन शुगर के साथ शुक बाजार पार्क के निकट रहनेवाले जितन गोस्वामी उर्फ सेठी नामक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शुक्रवार शाम बीएस कालेज के आस-पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ लोहरदगा श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में छापामारी टीम बनाई गई। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कालेज मोड़ पर छापामारी की गई। जिसमे एक व्यक्त्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा जिसे जवानों ने धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...