रांची, मई 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में राम बाबू साव और उनका पुत्र राधेश्याम साव शामिल है। दोनों चुटिया कृष्णापुरी के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास से साढ़े सोलहा ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि चुटिया कृष्णापुरी में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली। चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी कर शुक्रवार को दोनों तस्करों को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह घर से ही ब्राउन शुगर की बिक्री किया करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...