कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुए युवक को कोर्ट ने गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी की अदालत ने रोनाल्ड तिर्की, 35 वर्ष, झुमरी, कोडरमा, को ब्राउन शुगर के साथ पकड़े जाने के मामले में दोषी पाया। गुरुवार को न्यायालय ने उसे पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। आरोपी के पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया था। इसके बाद कोडरमा थाना में पांच जनवरी 2021 को मामला दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक शिवशंकर राम ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया। लोक अभियोजक ने कार्रवाई के दौरान न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने...