महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई है। यह कार्रवाई पगडंडी मार्ग पर हुई, जब आरोपी भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। सोनौली पुलिस और एसएसबी 22 वी वाहिनी सोनौली की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्र की पगडंडियों पर संयुक्त गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने प्रेम नगर कालोनी के रास्ते एक संदिग्ध युवक को पैदल भारत से नेपाल की ओर जाते देखा। जवानों ने उसे रोका तो वह मौके से भागने की फिराक में था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से 33 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धुव्र खाती निवासी भैरहवा नेपाल बताया। कोतवाल सोनौ...