लोहरदगा, दिसम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पुलिस ने 15 ग्राम ब्राउन शु्गर के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पदार्थों की खरीद-बिक्री सम्बंधित गुप्त सूचना के आधार पर दुप्पट्टा चौक, ब्राम्हणडीहा कुटमू में एसडीपीओ वेदान्त शंकर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अपाची बाइक संख्या जेएच 19 एफ-3187 पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर लातेहार जिले के करकट निवासी 24 वर्षीय संदीप कुमार के पास से एक पारदर्शी प्लास्टिक में रखा हुआ ब्राउन सुगर जिसका वजन करीब 15 ग्राम, 530 रूपए, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक तराजू जब्त किया गया। बाइक पर पीछे बैठे अंजुमन मुहल्ला लोहरदगा निवासी अरशद अंसारी उर्फ कुंदन के पास से की पैड मोबाईल बरामद किया गया। जब्त ब्राउन सुगर का बाज...