बगहा, मई 1 -- वाल्मीकि नगर, एक प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पड़ोसी देश नेपाल के नवलपरासी जिला के रामग्राम नगरपालिका अंतर्गत महेशपुर परासी रोड पर विशेष सूचना के आधार पर ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा के द्वारा बुधवार को ब्राऊन सुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा भैरहवा के इंस्पेक्टर सागर भट्टराई ने बताया की ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा को विशेष सूचना प्राप्त हुई थी,की भारतीय सीमा क्षेत्र के तरफ से प्रतिबंधित ड्रग्स का तस्करी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा के द्वारा नवलपरासी जिला के महेशपुर परासी रोड पर सवारी जांच के लिए टीम को लगा दिया गया। सवारी जांच के दौरान भारतीय सीमा की तरफ से आ रही लू 49 प 1491 नंबर की मोटरसाइकिल को चेक जांच के ल...