लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूपसे कार्रवाई करते हुए दो नेपाली युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी के पलिया कार्यवाहक कमांडेंट द्वितीय कमान अधिकारी माधव चंद्र घोष के निर्देश पर कजरिया बीओपी ने गौरीफंटा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पिलर संख्या 750 से लगभग दो किलोमीटर भारत की ओर डिगनिया मोड़ के पास से दो नेपालियों को पकड़ा है। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अमित उर्फ आशीष ग्राम उर्मा, राजू निवासी धुर्जन्ना वार्ड 17 नेपाल को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3.51 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है वह उक्त मादक पदार्थ नेपाल में महंगे दामों पर बेंचने का कार्य करते हैं। दोनों को गौरीफंटा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस...