सिमडेगा, मई 15 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को ब्राउन शुगर के सप्लाई की लगातार सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रही है। नशे के सौदागरों ब्राउन शुगर के सप्लायरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशांत बड़ाइक और विपिन कुमार नंद को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की 34 पुड़िया जिसका कुल वजन 4.34 ग्राम है, बरामद किया गया है। इस संबंध मे...