अररिया, अगस्त 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ब्राउन शुगर के साथ दिल्ली निवासी भारतीय युवक को गिरफ्तार किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि सूचना के आधार पर विराटनगर आंखा अस्पताल के समीप कंधे में बैग लिए युवक को रोककर जांच की गई। जांच के क्रम में युवक के बैग के अंदर छिपाकर रखे 190 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार भारतीय युवक सागर पिता साबिर अहमद दिल्ली निवासी जिला साउथ दिल्ली भद्रपुर का स्थाई निवासी है। मोरंग एसपी एनपी चिमरीया ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार युवक से मोरंग पुलिस कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...