चतरा, फरवरी 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस ने ब्राउन सुगर का नशा उसके कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है। एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में शहर के चार ब्राउन सुगर तस्करों को डाढ़ा मोड़ के समीप मैदान से गिरफ्तार किया है। इसके पास से ब्राउन सुगर का15 पुड़िया बरामद किया गया है। जिसका वजन 2.58 ग्राम है। इसकी कीमत लगभग 25 हजार रूपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवकों में रहमत नगर निवासी 22 वर्षीय मो0 तालिब, बिंड मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय मो0 शहबाज, दिभा मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय सतीष कुमार, लाईन मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय चंदन राणा शामिल है। अभियान में एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना के पदाधिकारी और जवान शामिल थे। एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कांफे्रंस कर बताया कि जिले के एसपी विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि...