अररिया, नवम्बर 19 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा इन दिनों अवैध कारोबारी उठा रहे हैं। इधर नेपाली पुलिस ने करीब तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किय है। इसमें दो भारतीय नागरिक फारबिसगंज के हैं। पुलिस ने उन्हें विराटनगर वार्ड 13 और विराटनगर वार्ड 11 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो भारतीय नागरिक हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों में 28 वर्षीय मोहम्मद मोजाहिद फारबिसगंज कोहलिया निवासी है जबकि दूसरा 20 वर्षीय राजकुमार दास फारबिसगंज के पलासी गांव का रहने वाला है। इन लोगो के पास से 152 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इन लोगो से पूछताछ में भारत से नेपाल बिक्री करने के लिए आने की बात कही है। वही नेपाली पुलिस ने विराटनगर आठ निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार मुखिया ...