पाकुड़, जुलाई 17 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आरोपी के पास से पुलिस 22 ग्राम ब्राउन शुगर व 6740 रुपया बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काकड़बोना ब्रीज के पास एक चाय दुकान में अवैध तरीके से ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर ब्राउन शुगर के साथ काकड़बोना गांव के ही हाजीकुल शेख को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह गांव-गांव में घूमघूम ब्राउन शुगर की बिक्री करते हैं। अवैध ब्राउन शुगर के मामले में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ सीमर अल्फ्रेड मुर्मू की मौजूद में कार्रवाई की गयी। पुलिस गिरफ्तार हाजीबुल ...