पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री अम्बेडकर चौक के पास होने वाली है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इसी क्रम में एक टोटो चालक की जांच के क्रम में 13 पुड़िया 4.89 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकदमिया निवासी नाजमे रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ब्राउन शुगर के अलावा 2884 रुपए नकद भी जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि जब्त नकदी नशा कारोबार से जुड़ी हुई हो सकती है। इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। ब्राउन शुगर की...