भागलपुर, अक्टूबर 13 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बायपास पर शुक्रवार की रात ब्राउन शुगर पीने वाले चार नशेड़ियों ने कंझिया गांव निवासी आनंद कुमार का सिर फोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में किशनपुर निवासी मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घायल आनंद ने पुलिस को बताया कि वह मवेशी का डॉक्टर है। बाईपास मोड़ के पास तीन चार की संख्या में बदमाश आए और बोले पैसा दो बीएस पीएंगे। मना करने पर पीटकर सिर फोड़ दिया। बदमाशों फोन भी छीन लिया। मामले पर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि आरोपित मिथलेश यादव को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर तीन वारंटी को भी जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...