देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। पुलिस ने शुक्रवार संध्या गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और सेवन में लिप्त एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ, नकद, पहचान पत्र, डेबिट कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एएसआई सुजीत कुमार दास ने थाना प्रभारी को सूचित किया कि 10 अक्टूबर शाम 5:10 बजे संध्या गश्ती व विधि-व्यवस्था की ड्यूटी पर निकले थे। उसी दौरान 6:40 बजे गुप्त सूचना मिली कि मोहनपुर प्लस 2 हाई स्कूल मैदान के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर का सेवन और अवैध खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना की जानकारी थानेदार को दी। सूचना के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को जानकारी दी।...