पाकुड़, अगस्त 14 -- पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईशाकपुर गांव से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ईशाकपुर गांव में ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है। पुलिस सूचना के आधार पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान ब्राउन शुगर के साथ नगर थाना क्षेत्र के मंसूरी टोला निवासी राजकुमार भगत 22 को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मैमुर शेख मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शैतानखाना निवासी मौके से फरार हो गए है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी राजकुमार भगत को जेल भेज दिया। जबकि दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...