देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस ने शुक्रवार देर रात संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान संदेह के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के बरमसिया, हदहदिया पुल, बसमत्ता, सत्संग, डीटीओ कार्यालय के समीप में कुछ युवक ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री में शामिल हैं। सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर देर रात छापेमारी की। इस दौरान चार संदिग्ध को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर थाने ले जाया गया। जानकारों की माने तो सभी के पास से कुछ नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...