चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा, संवाददाता। शहर में इन दिनों ब्राउन शुगर का नशा करने वाले युवओं की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर के विभिन्न वार्डों में गली कुची में छुपकर ब्राउन का नशा करने वाले युवा दिख जायेंगे। इन नशेड़ियों से शहर के लोग भी परेशान है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मुहल्लों से ऐसे आधा दर्जन से अधिक ब्राउन शुगर का नशा करने वाले युवओं को पुलिस ने पकड़ी है। बुधवार को बिंड मुहल्ला से पांच और रात में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। ऐसे ब्राउन शुगर का नशा करने वालों के कारण ही शहर में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। लोगों का कहना है कि ब्राउन शुगर का एक पुड़िया पांस से सात सौ रूपये में मिलता है। इसका नशा इतना खतरनाक होता है कि जिसको ब्राउन शुगर का लत लग जाय, वह इसके लिये कुछ भी कर सकता है। पुलिस के एक पदाधिकार...