चतरा, मई 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। नशे के कारोबारियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृमें त्व देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापामारी अभियान चला कर ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ब्राउन सुगर का 22 पुड़िया जिसका वजन 4.11 ग्राम है। गिरफ्तार इन युवकों को सोमवार को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्वप्रथम शहर के बाबा घाट मैदान में ब्राउन शुगर पीते कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पुड़िया में ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था। इसी की निशानदेही पर युवक एक के बाद एक पकड़ाते चले गये। इसमें बेचने वाले और खरीदने वालों के साथ साथ ब्राउन का ...