गढ़वा, दिसम्बर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा पुलिस ने गढ़देवी मोहल्ले से ब्राउन शुगर कारोबार में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गढ़देवी मोहल्ला निवासी राहुल कुमार और विनोद राम के पास से 29.2 ग्राम ब्राउन शुगर, दो लाख 80 हजार नकद, 6 मोबाइल, ब्राउन शुगर बेचने की सामग्री और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। उक्त जानकारी सीडीपीओ नीरज कुमार ने बुधवार को गढ़वा थाने में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़देवी मोहल्ले में कुछ व्यक्ति के द्वारा ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर गढ़देवी मोहल्ले में छापेमारी किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राहुल और विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान उक्त लोगों के कमरे से 29.2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। उसके साथ ही दो ...