देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवनगर में छापेमारी की। हालांकि पुलिस पहुंचने की जानकारी ब्राउन शुगर के खरीद-फरोख्त में संलिप्त युवक को मिलने के कारण सभी लोग मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शाम से लेकर देर रात तक संलिप्त युवक की खोजबीन की। हालांकि जानकारी नहीं मिल पायी। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक बहुचर्चित युवक जिसके पास कई वाहनें हैं द्वारा अवैध धंधा किया जा रहा है। बताया कि अवैध करोबार से वह चंद दिनों में कई गाड़ियों का मालिक बन गया है। उसके बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवनगर-ठाढ़ियारा गांव के बीच एक तालाब के पास दो युवक ब्राउन शुगर की खेप लेकर बिक्री करने ...