भागलपुर, जून 18 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात मंसर इलाके के मिथिलेश उर्फ साबो यादव के घर छापेमारी कर 234 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू, दो कट्टा और छह कारतूस के साथ तीन बदमाशों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से चार लाख 38 हजार 990 रुपये नगद भी बरामद किया है। सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने मंगलवार दोपहर थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष मधुसूदनपुर सफदर अली को गुप्त सूचना मिली कि देर रात साबो यादव के घर पर तीन बदमाश हथियार और ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम छापेमारी को पहुंची तो सारे अवैध सामान को बरामद किया। पकड़ाए बदमाश की पहचान पुलिस ने साबो यादव, विशाल यादव और हिटलर के रूप में की है।...