दुमका, जुलाई 8 -- दुमका। दुमका जिले में जेएसएलपीएस के तहत ब्राउन अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले के सदर प्रखंड स्थित मदर यूनिट्स को कुल 3570 डे-ओल्ड चूजे (बीभी 380 नस्ल) प्राप्त हुए। इनमें से 1820 चूजे पूनम दीदी (मदर यूनिट संचालक) तथा 1750 चूजे सुजाता दीदी (मदर यूनिट संचालक) को सौंपे गए। चूजों को मदर यूनिट्स में 14 सप्ताह तक पाला जाएगा, जिसके बाद इन्हें काठीकुंड प्रखंड के ब्रायन अंडा क्लस्टर में चयनित लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर ब्राउन अंडे के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं की आजीविका सुदृढ़ करने में भी सहायक होगी। इस क्लस्टर आधारित मॉडल के माध्यम से पोषण, रोजगार और आय वृद्धि को लेकर सकारात्मक प्रभाव की अपेक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...