नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- हर दुल्हन को क्लिनिक के भारी-भरकम ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। अगर घर पर की गई स्किनकेयर को सही तरीके से और नियमित रूप से किया जाए, तो इससे भी बेहद अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। शादी की तैयारियां अक्सर कई महीने पहले शुरू हो जाती हैं, ऐसे में एक सिंपल और तय दिनचर्या वाली होम-केयर रूटीन स्किन को हेल्दी बनाती है, ड्राईनेस कम करती है और दिक्कतें बढ़ने से रोकती है। याद रखें लक्ष्य 'तुरंत-का-ग्लो' नहीं बल्कि अंदर से चमकती, सेहतमंद त्वचा होना चाहिए।कम लेकिन असरदार स्किन रूटीन शुरू करें सीके बिरला हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रुबेन भसीन पासी कहती हैं कि अच्छी ब्राइडल स्किनकेयर का मतलब ये नहीं कि ढेर सारे प्रोडक्ट्स लगाना जरूरी होता है। याद रखें सही रूटीन तीन चीजों से बनता है। -हल्का क्लेंजर -हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर -और ...