नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन वो सबसे खूबसूरत दिखने के अपने सपने को हकीकत में बदलने जा रही होती है। जिसके लिए महीनों पहले से ही होने वाली दुल्हन अपनी शादी की शॉपिंग करना शुरू कर देती है। ज्वलेरी, लहंगा से लेकर फुटवियर तक, हर चीज परफेक्ट और मैचिंग खरीदी जाती है। लेकिन एक और ऐसी चीज है, जो हर दुल्हन के लुक को पूरी तरह बदलकर रख देती है और वो है ब्राइडल लहंगे के साथ कैरी किया जाने वाला दुल्हन का घूंघट। घूंघट न सिर्फ परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह दुल्हन के लुक को रॉयल और एलिगेंट भी बनाता है। आजकल घूंघट के डिजाइन में मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल एलिमेंट्स का मिश्रण भी देखने को मिलता है। फिर चाहे लहंगे के साथ मैचिंग का घूंघट हो या अलग ही स्टाइल, सही घूंघट आपके ब्राइडल लुक को यादगार बना सकता है। आइ...