नई दिल्ली, मई 10 -- शादी का जोड़ा लड़कियों के लिए बेहद स्पेशल होता है। लेकिन फैशन और ट्रेंड के चक्कर में कई बार लड़कियां गलत लहंगा और ब्लाउज चुन लेती हैं। जिसकी वजह से शादी जैसा लाइफटाइम इवेंट उनके लिए बुरी याद छोड़ देता है। दरअसल, लहंगे के साथ उसके ब्लाउज को बनवाते वक्त कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना जरूरी है। केवल रील्स और सोशल मीडिया देखकर लुक नहीं चुनना चाहिए। जानें ब्राइडल ब्लाउज बनवाते वक्त किन बातों का ध्यान जरूर रखें।बॉडी शेप का ध्यान रखें -जब भी ब्राइडल ब्लाउज को स्टिच के लिए दें तो फैशन और ट्रेंड के साथ अपने बॉडी शेप का भी पूरा ध्यान रखें। तभी आप सुंदर दिखेंगी। -छोटी हाइट है तो हमेशा डीप नेकलाइन को चुनें लेकिन ध्यान रहे कि ये आपको अनकंफर्टेबल ना लगे। वी नेक और प्रिसेंज कट के साथ ही स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्यूटीफुल दिखेंगी। -लंबी हाइट...