हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। समाज में नशामुक्ति और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही संस्था ब्राइट हॉप फाउंडेशन, नशा मुक्ति केंद्र, सिंघानी द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन के डायरेक्टर दीप दत्ता ने किया। रक्तदान न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है। उनके इस कदम से युवाओं में उत्साह देखा गया और कुल 12 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। जिसमें राजन मिश्रा, प्रिंस जॉन, सुमन एक्का, सोहन, निशांत कुमार, कुशल तिग्गा,आशीष कुमार, सूरज बाबू, गोविन्द मेहता, सत्यम कुमार राजनीश कुमार सहित कुल 12 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में ब्राइट हॉप फाउंडेशन, नशा मुक्...