भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज मैदान में केपीएल सीजन-8 की रविवार को शुरुआत हुई। पहला मुकाबला ब्राइट इलेवन और रॉयल्स के बीच खेला गया। ब्राइट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 15 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर बनाया। बादल ने 38, छोटू ने 35 और भोलू ने 28 रनों का योगदान दिया। ब्राइट इलेवन की ओर से गेंदबाजी में सैफ ने तीन, चुलबुल और अंशु झा ने 2-2 विकेट लिया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट इलेवन की टीम ने 10.2 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्राइट इलेवन की तरफ से आयुष ने 37, चुलबुल पांडेय ने 33, अंशु झा ने 22 और अब्दुल ने 20 रनों का योगदान दिया। टीम ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। चुलबुल पांडेय को हर...