भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता केपीएल सीजन 8 के तहत गुरुवार को बीएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गये क्रिकेट मैच में ब्राइट इलेवन की टीम टाइटन आर्मी को नौ विकेट से रौंदकर अगले चक्र में प्रवेश कर गई। टॉस ब्राइट इलेवन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटन आर्मी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 135 रन का स्कोर खड़ा किया, इमसें टीम के बल्लेबाज सारंगा ने 58 रन, सुजल ने 20 रन, राजा सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया। जबकि ब्राइट की ओर से गेंदबाजी में गैसुल ने चार, शिवम पांडे ने तीन विकेट लिये। जीत के लिए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट इलेवन की टीम ने अपने बल्लेबाज शिवम पांडे के ताबड़तोड़ 56 रन और राहुल के 46 रनों के बदौलत मात्र 6.1 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन...