लखनऊ, दिसम्बर 5 -- - एक जनपद-एक व्यंजन की शुरू होगी नई पहल लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ब्रांड उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी 'एक जनपद- एक उत्पाद योजना अब अगले चरण ओडीओपी-टू लांच होगी। इसके माध्यम से स्थानीय उद्योग, स्वरोजगार और निर्यात को नई ऊंचाई मिलेगी। बदलते वैश्विक बाजार, आधुनिक मांग, तकनीकी उन्नयन, गुणवत्ता और पैकेजिंग की नई जरूरतों को देखते हुए ओडीओपी को अधिक व्यापक, व्यावसायिक और परिणामोन्मुखी स्वरूप में आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसके माध्यम से प्रदेश के पारंपरिक उत्पाद बड़े बाजार, निर्यात और स्थायी रोजगार का मजबूत आधार बनेगा। 'ओडीओपी' और 'ओडीओसी' मिलकर उत्तर प्रदेश को 'लोकल से ग्लोबल' की दिशा में नई गति देंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एमएसएमई विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ...