बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- ब्रांडेड सामान के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे उपभोक्ता ज्यादा मुनाफा के चक्कर में दुकानदार बेच रहे नकली और मिलावटी सामान उपभोक्ता भी सस्ते दाम देखकर नकली सामान की ओर हो रहे आकर्षित उपभोक्ता आयोग बनाकर नकेल कसने की है जरूरत फोटो : राजगीर बाजार : राजगीर बाजार। राजगीर, निज संवाददाता। आज के दौर में जब हर कोई ब्रांडेड उत्पादों की ओर आकर्षित हो रहा है, वहीं बाजारों में नकली अर्थात डुप्लीकेट ब्रांडेड सामानों की बाढ़-सी आ गई है। यह न केवल उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय यया ठगी का मामला है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और ब्रांड छवि पर भी सीधा प्रभाव डाल रही है। बाजारों के अच्छे-अच्छे दुकानों से लेकर फुटपाथों पर नामी कंपनियों के नाम से बिक रहे कपड़े, जूते, परफ्यूम, मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं समेत खाद्य सामग्री तक मि...