भदोही, नवम्बर 18 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमवां, सारीपुर स्थित एक फार्म हाउस में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर लोकल टीन शेड लगाने का मामला सामने आया है l आश्रम संचालक इन्द्रबली सिंह ने कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर व्यवसायी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। आफिसर्स कालोनी, गोपपुर, गोपीगंज निवासी इंद्रबली सिंह ने अवगत कराया कि उनका एक व्यक्तिगत फार्म हाउस अमवा सारीपुर रोड पर (साई आश्रम) स्थित गौशाला में है। दो जून 2020 को गोपीगंज नगर के एक फार्म से पाइप एवं 21 जेएसडब्ल्यू प्रगति ब्राण्ड का छोटा-बड़ा मिलाकर 21 स्टील का चद्दर (शीट) सप्लाई किया गया। जिसका भुगतान 69191 रुपये और फिर बकाया पैसा 12220 रुपया बैंक ट्रान्सफर के द्वारा कुल भुगतान 81 हजार किया। कुछ समय बाद देखा गया कि शीट जंग लगकर गल रहा है औ...