बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले की थाना लालगंज पुलिस ने एक ब्रांडेड कम्पनी की नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से बड़ी संख्या में नकली शर्ट, कम्पनी का लोगो व अन्य सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय ने बताया कि संबंधित कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर उनके साथ टीम ने दबिश दी। मौके पर एक मकान में संचालित अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई। यहां कम्पनी की नकली शर्ट, लोगो, मशीन आदि सामान बरामद हुआ। आरोपी शफीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया। तहरीर व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हरियााणा गुड़गांव स्थित कम्पनी के मैनेजर महेश सिंह निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा ने प्रकरण की शिकायत लालगंज थाने पर की। बरामदगी के बाद उनके स्तर से दी गई तहरीर में बताया है कि जिले के लालगंज था...