आगरा, अगस्त 24 -- थाना कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के लेबल कार्ड और स्टील लोगो पकड़े गए। कंपनी की टीम को दुकानदार उसका माल बेचने का लाइसेंस नहीं दिखा सका। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा अमनप्रीत निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह ब्रांड प्रोटेक्टर इंडिया प्रा. लि. में जांच अधिकारी हैं। उनकी कंपनी का आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल से अनुबंध है। 23 अगस्त को उन्होंने टीम संग कोतवाली क्षेत्र स्थित कोनरक शू मटेरियल व यतिन इंटरप्राइजेज पर पुलिस बल की मौजूदगी में जांच की। जहां से भारी मात्रा में एलन सॉली, लुइस फिलिप के लेबल कार्ड और स्टील लोगो मिले। दुकान मालिक से कंपनी का माल बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। माल जब्त कर पुलिस से शिकायत की गई है...